Image Source - Google | Image by Sander van der Wel |
जीवन में आगे बढ़ने के लिये motivation जरुरी होता है उससे नये काम करने के लिये ऊर्जा मिलती है | जब हम कोई प्रेरणादायक वीडियो या वार्तालाप सुनते है तो हम उत्साही हो जाता है हमारे में नई ऊर्जा भीतर आयी हो वैसा लगता है फिर थोड़ी देर के बाद हम पहले के जैसे हो जाते है उसके पीछे एक कारण भूतकाल की विफलता को याद करना है जब नये काम करने का सोचते या करते तब भूतकाल की विफलता को जो काम करते उससे तुलना करते है |
भूतकाल के नकारात्मक अनुभव और विफलता नये काम करने भय पैदा करते है हमें लगता है की हम फिर से वैसा ही अनुभव होगा या विफलता होगी तो लोग क्या कहेगे और हमारा मजाक बनेगा | ऐसा सोचने से motivation मिली होती है वो खो देते है | बहोत से लोग ऐसे ही करते है वैसा न हो तो हमें भूतकाल पीछे छोड़ना जरुरी है लेकिन हकीकत वैसा नहीं करते है | थोड़े समय उत्साही हो काम करने लगते फिर भूतकाल में चले जाने के रुक जाते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें