Image Source - Google | Image by - Kamla Badoni |
सेलिब्रिटीज जैसा जीवन जीने की इच्छा सबको होती है दुनिया में सबके ध्यान में आने की और अपने चाहक बने सब चाहते है | इस लिये फिल्म और टेलीविजन में अपना नसीब आजमाने लोग आते है | बहार से ऐसा जीवन भव्य लगता है लेकिन हकीकत अलग होती है | सेलिब्रिटीज के जीवन कई अप-डाउन आते है जब उनको काम मिलता तब सब ठीक होता है पर जब काम नहीं मिलता ऐसे समय उनकी परीक्षा होती है |
इस समय जो सेलिब्रिटीज को डिप्रेशन की समस्या होती है विफलता और काम नहीं मिलने का दबाब वो सहन नहीं' कर सकते और कई बार ऐसा है की बहोत सफलता मिलने के बाद एक जटके के से करियर गिरता है या उनको कुछ काम नहीं मिलता तब डिप्रेशन के शिकार होते है | वो समझ नहीं पाते उनका नाम और काम हमेशा रहने वाला नहीं है और अंत में डिप्रेशन का स्तर उतना बढ़ता है की आत्महत्या कर देते है | कई बार ऐसा होता है की अपना नाम बड़ा बनाने के लिये जरूरत ज्यादा काम करते है और डिप्रेशन में आ जाते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें