Image Source - Google | Image by -Elizabeth Scott, MS
दुनिया में हर मानव की इच्छा होती है की उसे हर चीज मिले जो वो चाहता है लेकिन सच में ऐसा होता नहीं है | जो हो तो कितना अच्छा होगा | Low of attraction कहता है की मानव जिस चीज की इच्छा करता है और सोचता है उसे मिल जाती है | वैसा माना जाता है की मानव के दिमाग से तरंगे निकलती है जो वो चाहता है उसे उसकी और लाने में मदद करती है | The Secret पुस्तक में इसके बारे में बहोत कुछ बताया गया और कही उदाहरण भी दिये है | ये सिद्धांत एक हद तक सच है क्यूकी जब इंसान इच्छा करता या सोचता है तब दिमाग को संदेश मिलता है की मुझे ये चीज की इच्छा पूरी करनी है और इस प्रकार दिमाग काम करता है लेकिन इस के अनुसार जो क्रिया ना करे सिर्फ सोचते रहे तो सच में हमें कुछ नहीं मिलता है और कभी मिलेगा भी नहीं |
Low of attraction के सिद्धांत के उपयोग करके मानव अपना जीवन बेहतर बना सकता है और सफल इंसान बन सकता है | The secret पुस्तक में एक बहुत अच्छा उदाहरण है एक इंसान गे था और जिस जगह वो नौकरी करता था वहा सभी उसे परेशान करते थे फिर जब वो नौकरी से घर लौटने पर रास्ते में उसका सभी हैरान करते थे | जब किसी के सलाह के अनुसार इस सिद्धांत का वो उपयोग करता है और सकारत्मक सोचता है की सब अच्छा होगा तब उसकी दुनिया ही बदल जाती है जो उसे परेशान करते थे वो उसे परेशान करना छोड़ दिया था और अब अच्छा जीवन जीने लगा था | सच में तो मानव जब सकारत्मक सोच रख कर कार्य करता है तब अच्छा ही परिणाम मिलता है | इससे हमें वो प्राप्त होता है जो हमें कभी मिला नहीं होता है और इस तरह ये सिद्धांत काम करता है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें