Image Source - Google | Image by - Gordon Tredgold
हर मानव की इच्छा होती है की वो जीवन में बड़ा नाम बनाये और अपने जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाये पर बहोत लोग के जीवन में success नहीं मिलती है | एक सामान्य जीवन बिताते है और सोचते है की सफल होने के लिये सब कोशिश कर रहा हु पर में अपना जीवन क्यू बदल पा रहा नहीं है | फिर नसीब की वजह है या दूसरे लोगो वजह ऐसा हुआ है वैसा मानते है पर सफलता नहीं मिलने की वजह एक तो हमारा भय और दृष्टिकोण है | ये दो की वजह से जीवन में आगे नहीं बढ़ता है | जब मानव को एक विचार आता है तब उसके अंदर भय भी आता है इसके वजह से जो विचार आया था उसे छोड़ देता है | शायद वो जो विचार के अनुसार चलता तो सफल भी हो सकता था | बहोत से लोग ऐसा ही करते है और अपेक्षा रखते है की उनका जीवन बदल जाये लेकिन कैसे उनका जीवन बदल सकता है |
मानव जब अपना दृष्टिकोण बदलता है और अपने भय पर काबू पा लेता है तब उसका जीवन बदल जाता है | एक गुरु उनके शिष्य को एक जगह दिखाते है और पूछते है की " तुम्हे ये जगह केसी लगी " तो शिष्य उतर देता है की कुछ खास नहीं है " फिर दोनों पास के पर्वत के शिखर पे जाते है उसके बाद गुरु वही प्रश्न पूछते है तो शिष्य कहता है की " ये जगह तो बहोत सुंदर है मेने ऐसी जगह कही नहीं देखी है " हम सबके साथ भी ऐसा ही होता है | मानव सोचता है की आगे क्यू जा नहीं पा रहा लेकिन जब अपना दृष्टिकोण बदले और अपने भय को जीत ले तो दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें