दो सर वाला साप क्यू मिलते नहीं है ? | Why do two headed snake not meet ?
Image Source - Google | Image by -Anna Salleh |
दुनिया में लगभग 3000 से ज्यादा साप की प्रजाति देखने को मिलती है | न्यूजीलैंड को छोड़ दिया जाय तो दुनिया के सभी जगह पे साप पाये जाते है लेकिन दो सर वाला साप ( two headed snake) क्यू नहीं मिलते तो बहोत लोग उतर देंगे की ऐसे साप होते ही नहीं | हकीकत में ये बात गलत है , दो सर वाला साप होता है पर हमें क्यू मिलते नहीं उसके पीछे एक गजब तथ्य है जो बहोत लोगो को पता ही नहीं होगा |
जिस साप के दो सिर होता है उसके दो दिमाग होते है जब इसे साप को शिकार मिलता है तो साप के दोनों सर एक दूसरे से लड़ते है और कोशिश करते है शिकार मुझे मिले दूसरे को मिले उनको पता नहीं होता की दोनों एक ही पेट है जिस वजह से ऐसे साप को बहोत कम शिकार मिलते और उनका जीवन चलना मुश्किल होता है | इस वजह से हमें दो सर वाला साप मिलता या दिखता नहीं है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें