Image Source - Google | Image by - Hitesh Mori | |
आज दुनिया में स्मार्टफोन सामान्य हो गया है महत्तम जनसंख्या के पास स्मार्टफोन उपयोग करती है | अपने समय बहोत बड़ा हिस्सा इंटरनेट पर बिताते है | इस लिए कभी तो प्रश्न होता है की चार्जर का वायर लंबा होता तो अच्छा होता | तो स्मार्टफोन की ऐसा क्यू नहीं करती इसका उतर ये है की स्मार्टफोन की बैटरी ध्यान में रख कर चार्जर का वायर छोटा रखा है | जिससे चार्ज करते समय लोग फोन का इस्तमाल ना करे |
कोई फ़ोन बनाने वाली कंपनी का बैटरी की वजह फोन फट जाय तो कंपनी के फोन लेने वाले कम हो सकते है जो वो ध्यान रखते है | सामान्य रूप से आज जो बैटरी है वो विस्फोट ना हो वैसी बनायी जाती है लेकिन चार्ज करते फोन का उपयोग करने से बैटरी को नुकसान तो होता है भले ही बैटरी किसी आधुनिक तकनीक की बनी हो | इस वजह से मोबाइल चार्जर का वायर छोटा होता है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें