Image Source - Google | Image by - Eliza Strickland |
समय जैसे-जैसे जा रहा है वैसे टेक्नोलॉजी विकास हो रहा है | एलोन मस्क जो स्पेस-एक्स और टेसरा कंपनी के S.E.O है उनकी एक कंपनी जिसका नाम न्यूरोलिंक नेरो टेक्नोलॉजी है जो मानव दिमाग क्या सोचता है वो समझ सके वैसा brain chip बना रही है उसे इंसानी दिमाग के साथ जोड़ा जायेगा जिससे इंसानी दिमाग जो सोचता वो पता लग पायेगा और जो स्ट्रेस और डिप्रेशन की परेशानी का सामना लोगो को करना पड़ता है वैसी और दूसरी मानसिक बीमारी को दूर किया जा सकेगा |
एलोन मस्क ने कहा है उस हिसाब से एक या दो साल में brain chip बन के तैयार हो जायेगी और टेक्नोलॉजी में बहोत सारे परिवर्तन देखने को मिलगे | ऐसी चिप तैयार होने में कितना समय लगेगा वो पता नहीं अगर ब्रेन चिप बन गयी तो जो लोग अपराध करते उसे आसानी पकड़ा जा सकेगा और मानसिक विकृत लोगो को ठीक किया जायेगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें