शिक्षित व्यक्ति किसे कहते है ? ये प्रश्न का सामान्य तौर पे बहोत से लोग उतर देंगे की " जो ज्यादा पढ़ा हो और या डिग्री हो वो शिक्षित व्यक्ति है " ये बात सच या गलत एक स्टोरी से थोड़ा बहोत पता चलेगा | एक आदमी रोड के किनारे समोसा बेच रहा था | वो अनपढ़ था इस लिये अख़बार नहीं पढ़ पता था | टेलीविजन भी कभी देखा नहीं था लेकिन उसके समोसे ज्यादा बिकते थे | उसका व्यापार तेजी से बढ़ रहा था अब उसने ज्यादा व्यापार बढ़ाने के लिये बड़ा चूल्हा ख़रीदा और उसके व्यापार ज्यादा बढ़ने लगा | तभी उसका बेटा बी.ए (b.a ) की डिग्री हासिल कर चूका था और उनके व्यापार में मदद करने लगा था |
उसके बाद अजीबोगरीब घटना घटी | बेटे ने अपने पिता को पूछा , " हम सब मंदी का सामना करना पड़ेगा " पिता ने जवाब दिया , " नहीं लेकिन मुझे इसके बारे में बताओ |" बेटे ने कहा " अंतराष्ट्रीय हालत ज्यादा ख़राब है और घरेलू हालत ज्यादा बिगड़ ने वाले है | " उसके पिता समझे की मेरे बेटे ने कॉलेज की और अखबार भी पढ़ता है तो उसने दूसरे दिन साइनबोर्ड भी उतार दिया | उसका जोश भी कम होने लगा था | उसके व्यापार में मंदी आने लगी फिर पिता उसके बेटे से कहा, " हम मंदी आने वाले है वो समय से पहले बता दिया इसकी मुझे खुशी है | "
इस स्टोरी से कुछ बाते समज में आती है जो हम सबको पता चलना चाहिये |
1. हम अपनी विचार के हिसाब से अपने को आत्मसंतुष्ट करते है भले ही अपने विचार सही ना हो |
2. एक बुद्दिमान मानव के पास ज्यादा बुध्दि होने के बाद भी गलत निर्णय ले सकता है | कभी अपनी क्षमता को ज्यादा समजना नहीं चाहिये |
3. हम कोई भी से सलाह लेते है लेकिन हमें अपने दृष्टिकोण से' हालत को समझ के निर्णय लेना चाहिये |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें